शनिवार, 18 नवंबर 2023

एक अजनबी की कहानी

 एक राजा की आदत कि वह भेष बदलकर लोगों की खैर खबर लिया करता था एक दिन भेष बदलकर गुजरते हुए शहर किनारे एक आदमी मरा पड़ा हुआ दिखा लोग उसके पास से गुजर रहे थे राजा ने लोगों की आवाज दी लेकिन कोई भी उसके नजदीक नहीं आया क्योंकि लोग राजा को पहचान ना सके राजा ने लोगों से पूछा क्या बात है इसको किसी ने क्यों नहीं उठाया लोगों ने कहा यह बहुत बड़ा और गुनाह गार इंसान है राजा ने उसे आदमी की लाश उठाकर उसके घर पहुंचा दी उसकी पत्नी अपने पति की लाश देखकर रोने लगी और कहने लगी मैं गवाही देता हूं मेरा पति बहुत नेक इंसान था इस बात पर राजा को बड़ा ताजुब हुआ कहने लगा यह कैसे हो सकता है लोग तो किसकी बुराई कर रहे थे उसकी बीवी ने कहा मुझे भी लोगों से यही उम्मीद थी इधर असल हकीकत यह है कि मेरा पति  शहर के शराब खाने में जाता शराब खरीद और घर जाकर नालियों में डाल देता .............. Next part

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक अजनबी की कहानी

 एक राजा की आदत कि वह भेष बदलकर लोगों की खैर खबर लिया करता था एक दिन भेष बदलकर गुजरते हुए शहर किनारे एक आदमी मरा पड़ा हुआ दिखा लोग उसके पास ...